Published Oct 29, 2024 at 1:53 PM IST
Salman Khan के बाद निशाने पर Pappu Yadav? Lawrence Bishnoi ने दी धमकी
NCP नेता बाबा सिद्दीकी की निर्मम हत्या के बाद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को ललकारने वाले पूर्णियां के सांसद पप्पू यादव अब खुद निशाने पर हैं...पप्पू यादव को थ्रेट मिला है वो भी तीन अलग अलग लोगों से...एक ने कॉल करके खुद को लॉरेंस गैंग का आदमी बताया...दूसरा कॉल दुबई से आया और तीसरी धमकी फेसबुक पर मयंक सिंह नाम के शख्स ने दी...बता दें कि पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी मर्डर को शर्मनाक बताया था. उन्होंने एक्स पर लिखा था कि Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या महाराष्ट्र में महाजंगलराज का शर्मनाक प्रमाण है. उन्होंने लिखा था कि बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है.