पब्लिश्ड Jul 27, 2024 at 10:10 PM IST
S-400 Missile Systems ने वॉर प्रैक्टिस में दुश्मन के 80% लड़ाकू विमानों को मार गिराया
इंडियन एयरफोर्स के सुदर्शन एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने वॉर प्रैक्टिस में दुश्मन के 80% लड़ाकू विमानों को मार गिराया। इस दौरान सेना के बाकी फाइटर प्लेन पीछे हटने पर मजबूर हो गए और उन्हें मिशन अबॉर्ट करना पड़ा।