sb.scorecardresearch
Published Dec 26, 2024 at 7:03 PM IST

RSS प्रमुख Mohan Bhagwat के बयान पर ‘ऑर्गनाइजर’ ने लिखा लेख

संभल हर दिन सनातन के मिलते सबूतों और सपा सांसद बर्क की बढ़ती मुश्किलों की वजह से चर्चा में है...चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि संभल में पहले मंदिर मिला, फिर कुएं और मूर्तियां, फिर रानी की बावड़ी, फिर पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी और अब संभल में मृत्यू कूप मिला है...जो इस बात की गवाही दे रहा है संभल मुस्लिम बाहुल्य इलाका पहले नहीं था...यहां डेमोग्राफी बदलने की कोशिश हुई...हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर किया गया ...और फिर सनातन के सबूत मिटाए गए...जो अब एक-एक करके सामने आ रहे हैं... वहीं आरएसएस की पत्रिका ऑर्गेनाइजर का लेख सामने आया है जिसमें संभल में मस्जिद की जगह मंदिर का किया दावा किया गया!

Follow: Google News Icon
  • share