पब्लिश्ड Jan 27, 2025 at 12:40 PM IST
Republic Day पर दुनिया ने देखी कर्तव्यपथ पर भारत की सांस्कृतिक विविधता और सैन्य ताकत की झलक
पूरा देश ने कल धूम धाम के साथ 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया. कर्तव्य पथ के ऊपर इंडियन एयरक्राफ्ट ने आसमान से पुष्प की वर्षा करके दर्शकों और मेहमानों का स्वागत किया. एयरफोर्स के जवानों ने अद्भुत करतब दिखाया. महिला कलाकार के नेतृत्व देशभर के 300 कलाकारों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर 'सारे जहां से अच्छा' की धुन बजाई. राफेल ने 'विजय' फॉर्मेशन का प्रदर्शन किया. आसमान को चीरते हुए राफेल ने ताकत दिखाई. गणतंत्र दिवस के मौके पर नए भारत का शौर्य देखने को मिला. फ्लाई-पास्ट ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया. आसमान में तेज जेट विमानों की गर्जना गूंज रही थी.