'जिंदगी ऐसी हो, जाने के बाद हर हाथ तालियों के लिए उठे', यूजर्स ने रतन टाटा को यूं दी श्रद्धांजलि.... टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और उद्योग जगत की एक प्रमुख शख्सियत रतन टाटा के निधन पर देशभर में लोग दुखी हैं.