Published Dec 20, 2024 at 8:13 PM IST
R.Bharat Sangam: Malini Awasthi से सुनिए की क्यों लोगों को नहीं रखना चाहिए RAM का नाम
Malini Awasthi: Republic Bharat Sangam के मंच पर मालिनी अवस्थी ने अपनी अनोखी प्रतिभा से सभी को हैरान कर दिया! इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे मालिनी अवस्थी ने अपनी गायकी और कला का नया रूप पेश किया, जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी मधुर आवाज और अनूठी प्रस्तुति ने मंच पर एक खास माहौल बना दिया। मालिनी का यह प्रदर्शन उनके बहुमुखी टैलेंट को उजागर करता है, जो केवल गायन तक सीमित नहीं है, बल्कि वह मंच पर अपने हर रूप में उत्कृष्टता का परिचय देती हैं।