पब्लिश्ड Sep 4, 2024 at 6:47 PM IST
Prashant Kishor ने Tejashwi Yadav पर कहा- 'मां-बाप दोनों मुख्मंत्री, फिर भी 10वीं पास न कर पाए'
बिहार में इन दिनों प्रशांत किशोर अपनी नई पार्टी जन सुराज के लिए रास्ता खोज रहे हैं. पीके गांव-गांव जाकर जनसभाएं कर रहे हैं, लोगों को राजनीति के प्रति जागरुक कर रहे हैं और पिछली सरकारों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और नाकामी के किस्से बता रहे हैं. इसी कड़ी में प्रशांत बिहार के भोजपुर पहुंचे जहां उन्होंने आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम लेकर कई तंज कसे. पीके ने कहा कि अब 9वीं फेल लोग बिहार को विकास का रास्ता बता रहे हैं. पीके यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि जिस बच्चे के मां और ब दोनों ही मुख्यमंत्री रहे हों वो 10वीं पास न कर पाए तो ये दिखाता है शिक्षा के प्रति उनकी सोच क्या है.