sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Dec 12, 2018 at 3:55 PM IST

VIDEO: कांग्रेस की जीत और ED के छापेमारी पर बोले रॉबर्ट वाड्रा, देखें..

देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. पांच में से तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की शानदार के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. इस बीच वाड्रा ने चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी द्वारा किए गए खुद पर हमले पर भी कड़ा रुख अपनाया. 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने राजनीतिक ब्लैकमेल के लिए उनका इस्तेमाल किया.

इस दौरन वाड्रा ने कहा, ''राहुल जी को मैं शुभकामनाएं औप हमारे कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं कि देश ने हमें बहुत अच्छा रिजल्ट दिया है. उनके नेतृत्व में आप देख सकते हैं कि उन्होंने जितना अफर्ट बनाया, जितना भी सब जगह गए. और बहुत भारी बहुमत से जीते हैं. आप देख सकते हैं कि हमें कितना सपोर्ट है. और कितना दबदबा है. हम आगे 2019 में भी बढ़ेंगे और जीतेंगे. हम बिल्कुल निडर हैं. जितनी एजेंसी हमारे पर जितना भी दबाव डालें. हमने कोई गलती नहीं की है. 

''जो हो रहा है वो सब देख सकते हैं कि वो गलत है और बिल्कुल राजनीतिक है. हम आगे बढ़ेंगे निडर होकर और जीतेंगे और देख सकते हैं कि पूरा देश हमारे सपोर्ट में है और राहुल जी के लिए Best Wishes है.''

ईडी की रेड और खुद के खिलाफ हुई कार्रवाई पर सफाई देते हुए उन्होंने बोला कि आगे जो भी मामला होगा मेरे लीगल लोग हैं वो जवाब देंगे, मैं भी जवाब दूंगा कोई दिक्कत नहीं है. हम कानून के खिलाफ नहीं हैं हम कानून के साथ हैं. मैं भी यहां हूं ये थोड़ी कि कहीं भाग जाउंगा या किसी और देश में चला जाउंगा. मैं यहां का नागरिक हूं. मैं भारतीय हूं. जो भी है मैं झेलूंगा. मैं निडर हूं. 

वाड्रा ने कहा, ''जो भी एजेंसी मेरे को बुलाएगी मैं जरूर जाउंगा. मैं यहां हूं लेकिन हर चीज तरीके से होनी चाहिए, मैं अपने नाम को पॉलिटिकल ब्लैकमेल के लिए बिल्कुल इस्तेमाल नहीं होने दूंगा. जबकि मेरे बच्चे बहुत परेशान हुए हैं. मेरा पूरा परिवार परेशान हुआ है. मेरा ऑफिस तोड़ दिया है. कुछ छोड़ा नहीं है. पर मैं यहां हूं, मैं खुश हूं, मैं सीना चौड़ा कर के बैठा हूं. आप सपोर्ट देखिए लोग सब समझते हैं कि कौन कैसा है. लोग जानते हैं कि मैं कैसा आदमी हूं लोग जान रहे हैं कि क्या हो रहा है.''

इस दौरान केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए वाड्रा ने बोला कि सभी आदमी ये समझता है कि जब भी कोई दिक्कत होती है तो ये मेरा नाम लेते हैं. उसके पीछे अपना पेट्रोल की कीमत बढ़ा देते हैं. नोटबंदी के पीछे छिप जाते हैं. मेरा नाम खराब करे रहते हैं. रियल इश्यू को छोड़ कर मेरा नाम आगे बढ़ता रहता है. मैं तो खुश हूं क्योंकि जब कोई गलती नहीं है तो मैं क्यों डरूं ? किसी चीज से...

8 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस कार्यकर्ता और व्यवसायी वाड्रा के करीबी सहयोगी जगदीश शर्मा के निवास पर रेड डाला और उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था. इससे पहले 7 दिसंबर को ED की टीम ने दिल्ली के सुखदेव विहार में रॉबर्ट वाड्रा के में रेड डाली थी. छापे के जवाब में वाड्रा के वकील ने ईडी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे.

Follow: Google News Icon
  • share