sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड May 27, 2021 at 3:43 PM IST

रिपब्लिक से बातचीत में बोले सीएम योगी- 'वैक्सीन के खिलाफ विपक्ष ने लोगों में फैलाया भ्रम, तीसरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) ने कोरोना के मुद्दे पर रिपब्लिक भारत से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कोरोना के कहर के बीच राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की। साथ ही लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने वैक्सीन पर विपक्षी पार्टियों द्वारा की गई राजनीति की तीखी आलोचना की।  

सीएम योगी ने कहा कि, 'तीसरी लहर के खिलाफ हमने 4 कार्यक्रम बनाए हैं। गांव-गांव जाकर टेस्टिंग और सैनिटाइजेशन शुरू किया है। दवा बांटी जा रही है। 12 से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों को वैक्सीन देने का काम किया जा रहे हैं।'

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, 'प्रशासनिक टीम, कोरोना वॉरियर्स और पुलिस टीम लगातार कोरोना के खिलाफ काम कर रहे हैं और मैं कह सकता हूं कि आज उत्तर प्रदेश गंभीर स्थिति से बाहर आ गया है।'

योगी आदित्यनाथ बोले, 'हमें हमेशा सर्तक और सावधान रहना होगा। सुरक्षित स्थिति में आज उत्तर प्रदेश है। यूपी ने टेस्ट, ट्रीट पर काफी ध्यान दिया है। एक महीने पहले 38 हजार केस आए थे आज तीन हजार केस हैं।'

वहीं वैक्सीन पर अखिलेश यादव के बयान के संदर्भ में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'वैक्सीन के खिलाफ लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा की गई। विपक्ष सिर्फ भ्रम फैला रहा है। हम फ्री में वैक्सीन दे रहे हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'विपक्ष ने भारत की वैक्सीन का दुष्प्रचार किया जो मानवता के खिलाफ राष्ट्रीय अपराध है। उन्होंने लोगों को गुमराह किया और वैक्सीन लगवाने से रोका। वैश्विक मंच पर भारत की छवि खराब करने की साजिश की गई है।'

गौरतलब है कि सीएम योगी कोरोना को लेकर प्रदेश के जिलों के ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। रोजाना योगी करीब 2 से 3 जिलों का दौरा करके जमीनी हालात का जायजा ले रहे हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना के मामलों में भी अब कमी दर्ज की जा रही है। वहीं राज्य में वैक्सीनेशन अभियान को और तेज करने की बात कही जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: चेन्नई की सीता देवी ने लॉन्च किया 'ऑक्सीजन ऑटो', कोरोना पीड़ितों की करेंगी मदद

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के अस्पताल से सामने आया 'व्हाइट फंगस' का गंभीर मामला, मरीज की आंत में हो गया छेद

Follow: Google News Icon
  • share