sb.scorecardresearch
Published Dec 17, 2024 at 3:33 PM IST

वन नेशन वन इलेक्शन बिल आया लेकिन विपक्ष को क्यों ना भाया? देखिए रिपोर्ट

देश में जल्द ही लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की तैयारी चल रही है। सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक पेश कर दिया है। इस बीच बिल पास कराने के समीकरणों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इंडिया गठबंधन के कई दलों ने इस बिल को लेकर विरोध जताया है। जहां एक तरफ भाजपा और उसके सहयोगियों ने विधेयक का समर्थन करने की बात की है वहीं कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और शिवसेना (यूबीटी) सहित कई विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया है। कुल 32 पार्टियों ने एक राष्ट्र एक चुनाव कदम का समर्थन किया है। वहीं 15 दूसरी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं। जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी ने भी इस विधेयक का समर्थन करने की बात की है जो निर्णायक भूमिका निभाएंगे। लोकसभा की बात करें तो यहां फिलहाल 542 सांसद है। सरकार को इस बिल को पास कराने के लिए एनडीए के सांसदों के साथ-साथ इस YSRCP, बीजू जनता दल और AIADMK के सांसदों के समर्थन की जरूरत भी पड़ेगी।

Follow: Google News Icon
  • share