Published Dec 12, 2024 at 4:20 PM IST
One Nation One Election Bill को को कैबिनेट से मिली मंजूरी, संसद में जल्द होगा पेश
One Nation One Election Bill: वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. केंद्रीय कैबिनेट ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ यानी ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ बिल को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद यह बिल अब संसद में पेश किया जाएगा। इस बिल का उद्देश्य देश में चुनाव प्रक्रिया को अधिक सरल और प्रभावी बनाना है। कुछ विपक्षी दलों ने इसके खिलाफ विरोध जताया है। उनका कहना है कि इससे राज्य सरकारों के अधिकारों में हस्तक्षेप हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि सरकार इस संबंध में संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में एक व्यापक विधेयक ला सकती है.