Published Oct 2, 2024 at 6:14 PM IST
Muzaffarpur में बड़ा हादसा,भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश! देखें वीडियो
बिहार में बाढ़ के बीच एक बड़ा हादासा हुआ. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को क्रैश हो गया. यह हादसा मुजफ्फरपुर जिले के औराई नया गांव वार्ड नंबर-13 में हुआ. क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी जिले से राहत साम्रगी बांटकर वापस लौट रहा था, तभी औराई नया गांव में हादसे का शिकार हो गया. हादसे के समय हेलीकॉप्टर में दो पायलट सहित तीन अन्य वायु सेना के जवान सवार थे, सभी बाल-बाल बच गए.