sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 24, 2025 at 12:42 PM IST

Delhi में अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पुलिस से की बदसलूकी, वीडियो वायरल | R Bharat

दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान बुलेट पर सवार दो लड़के दिखे, वे गलत साइड से आ रहे थे और बुलेट के मॉडिफायर साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे थे. बाइक को टेढ़ी-मेढ़ी चलाया जा रहा था. पुलिस ने लड़कों को पकड़ा और उनमें से एक ने बताया कि वह आप विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है. उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बदसलूकी की कि वह आप विधायक का बेटा है, इसलिए ऐसा कर रहे हैं. जब पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी मांगी, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है. लड़कों में से एक ने अमानतुल्लाह खान को फोन किया और एसएचओ से बात कराई. बाद में लड़के अपना नाम और पता बताए बिना चले गए. एएसआई उनकी बुलेट को थाने ले आए. मामला दर्ज कर चालान कर दिया गया है. उनकी बाइक को कई धाराओं के तहत जब्त कर लिया गया है

Follow: Google News Icon
  • share