पब्लिश्ड Jan 14, 2025 at 6:14 PM IST
'रोजी-रोटी का रास्ता भी राम मंदिर से जाता है', Mohan Bhagwat का बड़ा बयान
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अखिलेश का नाम लिए बिना पलटवार किया है। इंदौर में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा की हमारी कंस्टीट्यूशन दुनिया में सबसे सेक्युलर कंस्टीट्यूशन है। उन्होंने आगे कहा कि हम कंस्टीट्यूशन के बारे में सेक्युलर नहीं है। हमारे कंस्टीट्यूशन मेकर्स जो थे वो मन से सेक्युलर थे। वो पहले सेक्युलर नहीं हैं। 5 हजार वर्षों की परंपरा ने हमें सेक्युलर होना सिखाया। 5 हज़ार सालों की हमारी परंपरा कौन सी है? वही जो राम कृष्ण से चली आ रही है। वो हमारा स्व है। भागवत के मुताबिक मुखर्जी उनसे मुलाकात के दौरान 5,000 साल की जिस भारतीय परंपरा का जिक्र कर रहे थे, वह राम, कृष्ण और शिव से शुरू हुई है।