Published Dec 20, 2024 at 5:54 PM IST
Meerut में Pradeep Mishra की कथा में मची भगदड़
Pradeep Mishra: मेरठ में प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। हर दिन जहां डेढ़ लाख श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे थे वहीं आज श्रद्धालुओं की संख्या ढाई लाख पहुंच गई। बताया गया कि व्यवस्था बनाने में काफी दिक्कत आई। भीतर की तरफ पंडाल पूरी तरह फुल हो गया, जबकि बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो गए थे। इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी थीं। बाहर जमा श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहाैल बन गया। इस दाैरान कई महिलाएं मामूली रूप से चोटिल हो गईं।