पब्लिश्ड Jan 20, 2025 at 11:19 AM IST
Mahakumbh Fire Accident : महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग एक्शन में सीएम योगी ! | Prayagraj
Fire Accident in Kumbh Mela: प्रयागराज कुंभ में भीषण हादसा हुआ. महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में एक शिविर में रखे पुआल में आग लग गई. देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई. आग ने कुछ ही देर में 18 शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद वहीं रखे सिलेंडरों में भी धमाका होने लगा. आनन-फानन में मौके पर दमकल विभाग की टीम 15-16 गाड़ियों के साथ पहुंच गई. पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. राहत की यही बात रही की हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. वहीं घटना के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.