Maha Kumbh में Yogi सरकार की कैबिनेट बैठक, राज्य को देंगे बड़ी सौगात
उत्तर प्रदेश सरकार का मंत्रिमंडल समूह बुधवार को संगम तट पर एकत्र होगा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सभी 54 मंत्री सामूहिक रूप से स्नान पुण्य प्राप्त करेंगे। महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में शुरू हो गई है। बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल वीआईपी घाट से बोट के जरिए संगम जाएंगे। वहीं लखनऊ में बुधवार को सपा ने जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर सपा मुखिया ने सूबे की भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने महाकुंभ में हो रही योगी कैबिनेट की बैठक को राजनीतिक बताया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ राजनीति की जगह नहीं है। भाजपा वहां पर राजनीति कर रही है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए। मिल्कीपुर चुनाव को लेकर भी सरकार को घेरा। कहा कि मिल्कीपुर चुनाव को लेकर भाजपा ने पुलिस को आगे कर दिया है।