पब्लिश्ड Jan 9, 2025 at 12:14 PM IST
Maha Kumbh MahaSammelan: 'महाकुंभ महासम्मेलन' में UP DGP Prashant Kumar के चौंकाने वाले खुलासे!
DGP Prashant Kumar: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ को लेकर आश्वस्त किया है कि श्रद्धालुओं बेखौफ होकर आस्था के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव में आएं। उनकी सुरक्षा पुख्ता इंतजाम एजेंसियों ने किया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि हम जल-नभ और थल तीनों तरीके से तैयार है। हमारे पास वॉटर फ्रंट भी है, हम एरियल सर्विलांस भी करेंगे, हमारी फुटप्रिंट सर्विलांस भी होगी। श्रद्धालुओं को कोई कष्ट ना हो इसके लिए तैयारी लगातार हम लोग कर रहे हैं। देखिए Full Interview