पब्लिश्ड Jan 13, 2025 at 1:51 PM IST
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में स्नान को लेकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़!
Mahakumbh: प्रयागराज में आज से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. हिंदू धर्म में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण है. इसे लेकर ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है. हालांकि रेलवे ने कुंभ को लेकर कई स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. पलामू के इलाके से भी बड़ी संख्या में लोग कुंभ जाने वाले हैं. पलामू से प्रयागराज जाने के लिए कई ट्रेनें हैं. राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, जम्मू तवी एक्सप्रेस, बरकाकाना-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन है. इसके अलावा रेलवे की ओर से एक कुंभ स्पेशल ट्रेन पलामू के रास्ते दी गई है.