sb.scorecardresearch
Published May 26, 2024 at 8:52 PM IST

Madhya Pradesh: एप से महिला टीचर की आवाज में बात… ऐसे लड़कियों को बुलाते, 7 छात्राओं से रेप

आयुष्मान खुराना का फिल्म 'ड्रीम गर्ल' शायद आपलोगों ने देखी होगी.....इस फिल्म का हीरो, कॉल सेंटर में लड़की की आवाज में 'प्यार-मोहब्बत' भरी बातें आदमियों से करता है....लेकिन ऐसा करने के पीछे उसका मकसद उसकी नौकरी होती है..जो उसे बड़ी मुश्किल से मिली थी.....जिसमें उसे लड़की की आवाज में फोन कॉल्स पर आदमियों से मीठी-मीठी बातें करना होता है. एक ऐसी ही मिलती जुलती घटना मध्य प्रदेश की सीधी जिले से जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग और हैरान रह गया...मामला बेहद गंभीर और चौंकाने वाला है. आपको बता दें की एक व्यक्ति मोबाइल ऐप के जरिए अपनी आवाज को बदलकर एक नहीं..दो नहीं...बल्कि 7 लड़कियों के साथ दुष्कर्म करता है.....यह मामला पूरे मध्य प्रदेश में आग की तरफ फैल रहा है.

Follow: Google News Icon
  • share