sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 8, 2025 at 11:27 AM IST

Lucknow में रिपब्लिक महाकुंभ महासम्मेलन आज, CM Yogi करेंगे सम्मेलन में शिरकत

लखनऊ में आज रिपब्लिक महाकुंभ महासम्मेलन का आयोजन हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। महाकुंभ जल्द ही शुरू होने वाला है। भारत धार्मिक परंपराओं और आस्था का देश है। आस्था, विश्वास, सौहार्द और संस्कृतियों के मिलन का पर्व है 'कुंभ'। ज्ञान और चेतना का परस्पर मंथन कुंभ मेले का वो आयाम है, जो आदि काल से ही हिंदू धर्म के अनुयायियों को बिना किसी निमंत्रण के अपनी तरफ खींच लेता है। कुंभ जैसा महा मेला सदियों से हमारी संस्कृतियों को एक सूत्र में बांधे हुए हैं। 

Follow: Google News Icon
  • share