Published Oct 29, 2024 at 4:03 PM IST
दुनिया के लिए गैंगस्टर और गांव वालो के लिए हीरो बना Lawrence Bishnoi! देखिए स्पेशल रिपोर्ट
लॉरेंस बिश्नोई 2014 से ही जेल के भीतर है. वो सलाखों के पीछे से ही देश-विदेश में फैला अपना क्राइम नेटवर्क चलाता है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक बार फिर से चर्चा में हैं. हालांकि ये पहला मामला नहीं हैं, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया हो. लॉरेंस बिश्नोई ने देश भर में अपराध और खौफ का एक ऐसा माहौल बना दिया है, जिसकी गूंज पंजाब से लेकर बॉलीवुड तक सुनाई दे रही है. हाल में ही लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई ने उसे लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. उसने बताया कि लॉरेंस का परिवार हर साल उस पर 35 से 40 लाख रुपए खर्च करता है.