किरेन रिजिजू ने तवांग में LAC पर मिले चीनी सैनिकों से क्या पूछा ? देखें VIDEO | Indian Army | PLA
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने तवांग आर्मी हेलीपैड पर दीपावली का पर्व मनाया. इस अवसर पर उन्होंने भारतीय सेना के जवानों के साथ समय बिताया और उनके समर्पण तथा साहस की सराहना की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने पहले पोस्ट में सेना के जवानों के सेवा और बलिदान के लिए अपना आभार जाहिर किया. उन्होंने लिखा, “हमारे बहादुर जवानों के साथ दीपावली मना कर गर्व और आभार का एहसास हुआ. उनके समर्पण और साहस से ही हमारा देश सुरक्षित है. जय हिन्द!” दीपावली के इस खास मौके पर किरेन रिजिजू ने तवांग में देश की सुरक्षा और सीमा विकास के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में लिखा कि चीन के सैनिकों से बातचीत करने और इंफ्रास्ट्रक्चर देखने के बाद, अब हर कोई भारत के सीमा विकास पर गर्व महसूस करेगा’ इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किरण रिजिजू चीनी सैनिकों से पूछते हैं कि क्या मौसम की वजह से आपको दिक्कत होती है. इसके जवाब में चीनी सैनिक कहते हैं कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है. इसके बाद, किरण रिजिजू कहते हैं कि अगर दिक्कत होती है तो ऑक्सीजन सिलेंडर तो होता होगा? इसके जवाब में चीनी सैनिक कहते हैं कि वह मौसम में ढल गए हैं.