पब्लिश्ड Aug 2, 2024 at 11:19 PM IST
Kerala Wayanad Landslide:खिसकी धरती और समा गया मंदिर, पुजारी को भी लील गया कहर
केरल के वायनाड में आई तबाही में भगवान भोले नाथ का एक बड़ा मंदिर जमीन में धस गया। वो पूरा ढह गया, अंदर जो पुजारी थे उनका भी पता नहीं चला। और सेना ने जब दोनों ही पुलों का निर्माण नहीं किया था, उससे पहले रस्सी से 400-500 लोगों को निकाला गया.