sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Dec 17, 2024 at 1:35 PM IST

Jhansi में NIA टीम पर हमले के मामले में एक्शन, 3 उपद्रवियों को किया गया गिरफ्तार

मुफ्ती खालिद नदवी को एनआईए की टीम से छुड़ाने के मामले में नामजद दो और आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। एक आरोपी पहले पकड़ा जा चुका है। वीडियो फुटेज के सहारे अज्ञात आरोपियों की पहचान की जा रही है। ड्रोन से भी सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र के अलीगोल मोहल्ले में रहने वाले मुफ्ती खालिद को 12 दिसंबर को एनआईए की टीम ने हिरासत में लिया था। टीम जब मुफ्ती को अपने साथ लेकर जा रही थी, तो मोहल्ले के लोगों ने धक्कामुक्की कर उन्हें छुड़ा लिया था। हालांकि, बाद में पूछताछ के बाद टीम ने मुफ्ती को छोड़ दिया था। पुलिस ने मुफ्ती को छुड़ाने के आरोप में 11 नामजद और 100 अज्ञात महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

Follow: Google News Icon
  • share