Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकी खतरों से निपटने के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पूर्व सक्रियता की नीति को लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ किसी भी तरह की नर्मी की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। इस नीति के तहत सुरक्षा बलों को और अधिक सक्षम और सक्रिय बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि आतंकवादियों के खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की जा सके। उपराज्यपाल ने राष्ट्र विरोधी दुष्प्रचार करने वालों सार्वजनिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को खतरा पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।