पब्लिश्ड Aug 13, 2024 at 11:38 PM IST
Jaisalmer महिला Border Security Force की बहादुरी, रखती हैं ऐसी नजर, दहल जाता है Pakistan | R Bharat
दुश्मन देश पाकिस्तान अपनी नापाक करतूतों को अंजाम देने की कोशिश हर रोज करता है, लेकिन दुश्मन के दुस्साहस की प्लानिंग को BSF के जवान मुहतोड़ जवाब देते हैं BSF जवानों को राजस्थान के रेगिस्तान में सबसे ज्यादा अलर्ट मोड़ पर इस लिए भी रहना पड़ता है क्योंकि जहरीले सांप और बिछु औऱ रेगिस्तान का मौसम उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज होता हैं.भारत पाक बॉर्डर पर BSF के सिर्फ पुरुष जवान ही नहीं होते बल्कि महिला जवान भी दुश्मन को मुंह तोड़ जबाब देती हैं. महिला जवानों का कहना है कि देश हमारा परिवार है औऱ अपने परिवार की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है हमें अच्छा लगता है कि एक महिला होकर भी हम सरहद पर दुश्मन की आंखों में आंखे डाल कर निगहबानी का काम करते हैं.