पब्लिश्ड Dec 20, 2024 at 12:38 PM IST
Jaipur में केमिकल टैंकर फटा,4 लोग जिंदा जले
जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक केमिकल टैंकर में ब्लास्ट से कई लोग झुलस गए। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक केमिकल से भरा ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया और उसमें आग लग गई। भांकरोटा के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मनीष गुप्ता बताया कि आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस घटना में शामिल ट्रकों की संख्या स्पष्ट नहीं है। झुलसे हुए कुछ लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई। जानकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रक दूसरे वाहनों से टकराया 20 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। घटना में 4 लोग जिंदा जल गए, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।