पब्लिश्ड Aug 13, 2024 at 11:48 PM IST
India Pakistan Border: रात में दुश्मन के दुस्साहस की प्लानिंग को BSF के जवान देते हैं मुंहतोड जवाब
राजस्थान के रेगिस्तान से सटी भारत और पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा 1070 किलोमीटर लंबी है. सरहद पर लगातार निगेहबानी का काम BSF के जवानों के द्वारा दिन रात होता है. BSF के जवान दुश्मन देश पाकिस्तान की हर हरकत पर नज़र रखते हैं. दुश्मन देश पाकिस्तान अपनी नापाक करतूतों को अंजाम देने की कोशिश हर रोज करता है, लेकिन दुश्मन के दुस्साहस की प्लानिंग को BSF के जवान मुहतोड़ जवाब देते हैं.