sb.scorecardresearch
Published Mar 2, 2024 at 2:38 PM IST

Himachal Pradesh CM Interview: हिमाचल में कांग्रेस रहेगी या आएगी बीजेपी? R Bharat पर बड़ा खुलासा

हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने अपनी ही पार्टी की अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह के बयान पर कहा कि हमें नहीं मालूम उन्होंने ऐसा क्यों कहा। जिसके साथ 80 प्रतिशत विधायक जुड़े हों उससे बड़ा और क्या साथ होगा. मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह सवाल क्यों उठाया..? R Bharat को दिए अपने खास इंटरव्यू में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर कोई नाराजगी है तो उस पर बात की जाएगी। हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायक और 3 निर्दलीय विधायक चंडीगढ़ स्थित होटल ललित में ही मौजूद हैं।बीती 29 फरवरी को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद इन विधायकों की सुरक्षा भी हिमाचल सरकार ने वापस ले ली है। कांग्रेस के अयोग्य ठहराए गए विधायक अब सोमवार को कोर्ट का रुख कर सकते हैं। इसमें विधानसभा में अपनी सदस्यता रद्द करने को लेकर कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं।

Follow: Google News Icon
  • share