sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jul 10, 2024 at 7:20 PM IST

Hathras Stampede: बाबा भोले के ससुराल का माहौल, साले ने बताई एक-एक कहानी | R Bharat

सूरजपाल उर्फ हरि नारायण की पत्नी प्रेमवती का भाई मेवाराम के रिपब्लिक पर बयान देते हुए कहा, 1986 में सूरजपाल और प्रेमवती की शादी हुई थी, प्रेमवती को उनके बड़े भाई मेवाराम ने ही पाला था, जब शादी हुई थी बाबा की उम्र 17 साल थी उस वक्त वो पढ़ाई कर रहे थे, बहादुरनगर में रहकर पटियाली में पढ़ रहे थे फिर उनकी नौकरी लगी पुलिस में फिर वीआरएस लिया और 2000 से इस गांव में वो दोनों नहीं आए। बाबा की शक्तियों को मेवाराम मानते हैं उनका कहना है दुनिया बेवकूफ नहीं है उनके यहां हैंडपंप के पानी को पीने से बीमारियां दूर होती हैं, लोगों का विश्वास है. साधारण से पति पत्नी  को लोग भगवान क्यों मानने लगे इसपर मेवाराम का कहना है शुरुआत से नहीं नौकरी के बाद वो आध्यात्म से जुड़े फिर पत्नी भी साथ थी हम भी उनको भगवान मानते हैं शक्ति है उनपर. 

Follow: Google News Icon
  • share