Published Dec 26, 2024 at 6:31 PM IST
Ghaziabad पुलिस ने गौ- तस्कर को गोली मारी
यूपी में बदमाशों के लिए एक शब्द ही काफी है...एनकाउंटर...जिसको लेकर लखनऊ से लाइन साफ है...साफ है वो एक्शन प्लान भी जिसपर यूपी पुलिस काम कर रही है...दिन रात यूपी के माहौल को जरा भी खराब करने बदमाशों पर एक्शन हो रहा है...गोली भी चल रही है और गिरफ्तारी भी हो रही है...योगी फोर्स की तैयारी इस कदर है कि जिस समय पूरा देश नये साल के जश्न को मनाने में जुटा है...तो वही यूपी पुलिस योगी की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को और धार देने में जुटी है... मनचला हो या लुटेरा...टप्पेबाज हो या बलात्कारी हिसाब सबका बराबर किया जा रहा है...बंदूक से गोली निकल रही है...जिसकी वजह से बदमाश पैरों पर आ गए हैं...