Published Oct 26, 2024 at 6:00 PM IST
Maj Gen (Re.) G D Bakshi की बुक Indian Strategic Culture की लॉन्चिंग | GD Bakshi Book Launch Event
Major General (Ret.) GD Bakshi की किताब Indian Strategic Culture की लॉन्चिंग हुई । इस लॉन्चिंग समारोह में National Security Advisor Ajit Doval, Sushil Pandit समेत तमाम सीनियर लोग मौजूद रहे । इसकी लॉन्चिंग नई दिल्ली स्थिति नेहरु स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय में हुई । ये पुस्तक महाभारत और कौटिल्य युद्धनीति पर अधारित है । GD Bakshi द्वारा इस किताब को काफी रिसर्च और अध्यन के बाद लिखा गया है । ये किताब युद्ध नीति और संस्कृति परंपराओं को संजोए हुए है ।