sb.scorecardresearch
Published Dec 9, 2024 at 12:43 PM IST

Farmers Protest: किसान आंदोलन का मामला पहुंचा SC, शंभू बॉर्डर खोलने की मांग पर सुनवाई

शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच को तैयार किसानों का जत्था. 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच को तैयार. पुलिस-प्रशासन की जबर्दस्त नाकेबंदी, आगे जाने पर रोक . शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच को तैयार किसानों का जत्था। 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच को तैयार। पुलिस-प्रशासन की जबर्दस्त नाकेबंदी, आगे जाने पर रोक. इस जत्थे में 101 किसान होंगे...किसानों के ऐलान को देखते हुए शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इतंजाम किए गए हैं...किसानों को बार्डर पर ही रोकने की पूरी तैयारी है...सड़क पर कील के पैटर्न वाले बैरियर और ब्रेकर लगाए जा रहे हैं....सीमेंट के गार्डर लगाकर रास्ता रोका गया है...बैरिके़डिंग की गई है....चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की नज़र है...शंभू बार्डर पर हंगामे की आशंका को देखते हुए हरियाणा की तरफ से पंजाब को चिट्ठी लिख कर मीडिया कर्मियों को प्रदर्शन स्थल से 1 किलोमीटर दूर रखने की बात कही गई है...हरियाणा सरकार ने एहतियात के तौर पर अंबाला जिले के 11 गांवों में 9 दिसंबर तक मोबाइल इंटरनेट और SMS सर्विस सस्पेंड कर दी है 

Follow: Google News Icon
  • share