sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Nov 26, 2021 at 5:35 PM IST

Republic Economic Summit: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया, महिला सशक्तिकरण के लिए क्या है केंद्र का प्लान?

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने 'रिपब्लिक इकोनॉमिक समिट 2021' (Republic Economic Summit) में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने महिला उद्यमियों को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं लागू की गई है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं और बच्चों के लिए किए जा रहे  कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि 'मुद्रा योजना में 70% महिला लाभार्थी हैं जो महिलाओं को उनकी योजनाओं को लागू करने में मदद कर रही हैं। पहले ये मुश्किल था क्योंकि किसी को बैंक जाकर अपनी योजनाओं के बारे में उन्हें समझाना पड़ता था। महिला उद्यमी चाहती हैं कि एक निवेशक उन पर विश्वास करे। ये ही उनका मुख्य संघर्ष है।'

उन्होंने केंद्र की "नारी से खरीददारी" पहल पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इसे केवल एक फेसबुक पोस्ट से 38 करोड़ इंप्रेशन मिले हैं, जो देश में महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इकोनॉमिक समिट में मौजूद उद्योग जगत के नेताओं को संबोधित करते हुए, उन्होंने इन व्यवसायों के पीछे निवेश करके भारत की महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे छोटे उद्यमों का समर्थन करने का भी आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें: Republic Economic Summit: स्मृति ईरानी ने निवेशकों से की महिला उद्यमियों पर पैसे लगाने की अपील

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का हो रहा विकसित : केंद्रीय स्मृति ईरानी

महिला और बाल विकास मंत्री ने इकोनॉमिक समिट में 23 सप्ताह के मातृत्व अवकाश के बारे में भी बताया। बता दें कि इस योजना को पीएम मोदी की सरकार में लागू किया गया। इस योजना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत एक स्थिर राज्य नहीं है बल्कि विकसित हो रहा है और केंद्र नियमित आधार पर पहल कर रहा है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार हम योजनाओं के लाभार्थियों, बच्चों, स्तनपान कराने वाली माताओं पर नज़र रख रहे हैं, ताकि राज्य सरकारों के सहयोग से मुद्दों का समाधान किया जा सके। क्या हम पर्याप्त कर रहे हैं? हम एक स्थिर अवस्था में नहीं हैं, हम विकसित हो रहे हैं। इस बजट में, हमने घरेलू हिंसा पीड़ितों के लिए वन-स्टॉप सेंटर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है।

इसे भी पढ़ें: #RepublicSummit | केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- 'देश का किसान अन्नदाता नहीं, ऊर्जादाता होगा'

बता दें कि आज नई दिल्ली स्थित ताज मानसिंह होटल में आयोजित रिपब्लिक के 'इंडिया इकोनॉमिक समिट 2021' में भारत के बड़े राजनेता, उद्यमी और निवेशक अर्थव्यवस्था और भारतीय विकास पर चर्चा कर रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share