sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Sep 17, 2018 at 12:23 PM IST

तेल के बढ़ते दामों के बीच CM कुमारस्वामी का बड़ा ऐलान, अब कर्नाटक में 2 रुएये सस्ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल...

तेल के बढ़ते दामों से आम जनता को राहत देने के इरादे से कर्नाटक सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रूपये की कटौती का ऐलान किया है.  कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "आज, हम एक निर्णय ले रहे हैं कि हम दोनों पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपये कम करने जा रहे हैं."

इससे पहले 10 सितंबर को, कर्नाटक के पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी 2 रूपये की कटौती का ऐलान किया था. 

आंध्र प्रदेश के कदमों के बाद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 11 सितंबर को राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर सेस काटने का फैसला किया, जिससे ईंधन की कीमतें 1 रुपये प्रति लीटर कम हो गईं.

9 सितंबर को, राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर वैट को चार-चार प्रतिशत कम करने की घोषणा की. इससे राज्य में पेट्रोल व डीजल ढाई रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो गया.

यह भी पढ़ें- तेल के बढ़ते दामों से मिलेगी राहत! अब 100 रुपए भरवाने पर रोज मिलेगा 40 रु. का CashBack,पढ़ें पूरी खबर

आज पेट्रोल डीजल के भाव क्या हैं..? 

बता दें, पिछले कुछ दिनों से ईंधन की कीमतें आसमान छू रही हैं और इसी कड़ी में एक बार फिर सोमवार को तेल के दामों बढ़ोतरी देखी गई. सोमवार को भी आम आदमी को तेल के बढ़ते दामों से कोई राहत नहीं मिली. दिल्ली में अब 15 प्रति लीटर महंगा होकर 82.06 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा डीजल 6 पैसे महंगा होकर रिकॉर्ड हाई 73.78 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 90 रुपये के करीब जा पहुंचे हैं.

तेल के दाम बढ़ने के पीछे का कारण!

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के बढ़ते दाम और रुपये में गिरावट से ईंधन की कीमतों में तेजी बनी हुई है. सभी मेट्रो शहरों और अधिकतर राज्यों की राजधानी के मुकाबले दिल्ली में ईंधन की कीमत सबसे कम है . ईंधन के दामों में उछाल की अहम वजह विभिन्न कारणों से कच्चे तेल के बाजार में लगातार तेजी और अमेरिकी डॉलर की रिकार्ड मजबूती है. इससे कुल मिला कर कच्चे तेल का आयात महंगा हुआ है . भारत को अपनी जरूरत का 80 प्रतिशत से अधिक तेल आयात करना होता है .

Follow: Google News Icon
  • share