sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Feb 1, 2018 at 5:48 PM IST

BUDGET 2018: देखें, केंद्रीय मंत्रीनितिनगडकरी ने बजट पर क्या कहा ..

वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए बजट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए BUDGET 2018 पर अपनी बात रखी. बजट पर रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी ने उनसे बात की. नितिन गडकरी ने बजट पर बात करते हुए कहा, ''बजट के परिणाम कुछ दिन बाद आएंगे.. वहीं जब कांग्रेस के द्वारा बजट पर सवाल उठाए जाने को लेकर उन्होंने कहा, ''कांग्रेस ने 70 हजार करोड़ का हवाई जहाज खरीदा था, आज वो पार्टी गांव के लोगों को याद कर रही है''.

उन्होंने आगे कहा, ''एक बात तो जायज है कि MSP से किमते काफी नीचे चली गई हैं. ये बात हमें स्वीकारना  चाहिए और दूसरी बात ये है कि हम उनके प्रोडक्शन कोस्ट के डेढ़ गुणा ज्यादा.. उनकी प्राइस देंगे.. मुझे लगता है कि अगर हम किसानों को राहत देना चाहते है तो, ये कदम उठाना होगा.. विपक्ष हमें 6-7 महीने दे.. उसके बाद अगर हम फेल हो गए तो उनको हमें कहने का अधिकार है.. आज के आज समस्या का समाधान तो नहीं होने वाला है.'' 

जब रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी ने ''आम चुनाव'' को जल्दी कराने को लेकर सवाल पूछा तो  नितिन गडकरी ने कहा, इसका चुनाव के साथ कोई संबध नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा हम 2022 तक लोगों को घर, किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे.  

पढ़े बजट से जुड़ी कुछ अहम बातें.. 

बुजुर्गों को डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर टैक्स फ्री होंगे

कस्टम ड्यूटी बढ़ने से टीवी मोबाइल मंहगे होंगे

250 करोड़ की कंपनियां 25 फीसदी टैक्स दायरे में

सांसदों का वेतन हर 5 साल में बढ़ेगा

राष्ट्रपति की सेलरी 5 लाख होगी

आदिवासियों  के लिए एकलव्य विद्यालय

वडोदरा  में रेलवे यूनिवर्सिर्टी बनेगी

महिलाओं को 8 करोड़ गैस कनेक्शन

आलू, टमाटर और प्याज की खेती के लिए 500 करोड़ रखा गया है. 

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए स्कीम

2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना हमारा लक्ष्य है

वहीं बजट को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं अन्य विपक्षी दलों के नेता केंद्र के द्वारा पेश किए गए बजट से नाखुश हैं. 

Follow: Google News Icon
  • share