sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Mar 1, 2023 at 8:44 AM IST

Delhi: सिसोदिया की गिरफ्तारी से बढ़ सकती है केजरीवाल सरकार की मुश्किलें, बजट पर पड़ेगा असर

Delhi Liquor Case: दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में CBI ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia Arrest) को गिरफ्तार कर लिया है। सिसोदिया (CBI Arrests Manish Sisodia) की गिरफ्तारी से केजरीवाल (Arvind Kejriwal Government) सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, दिल्ली के 33 में से 18 विभाग मनीष सिसोदिया के पास हैं। ऐसे में सवाल से खड़ा होता है कि अगर सिसोदिया की गिरफ्तारी लंबी खिंची तो फिर दिल्ली का बजट कौन पेश करेगा?

अब कौन पेश करेगा दिल्ली का बजट?

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अगर लंबे समय तक जेल में रहते हैं तो दिल्ली के बजट सत्र पर संकट के बादल छा सकते हैं। दिल्ली के अहम विभाग सिसोदिया के पास हैं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी से सवाल ये खड़ा हो रहा है कि अब बजट कौन पेश करेगा? स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया ही एक ऐसा भरोसेमंद चेहरा थे जो बजट की जिम्मेदारी संभाल सकते थे। लेकिन अब उनकी गिरफ्तारी से सरकार के लिए बजट के लिए फैसला लेना कठिन होगा। 

डिप्टी सीएम के पास 18 विभाग हैं। गिरफ्तारी के बाद भी पूरी आम आदमी पार्टी सिसोदिया के साथ खड़ी नजर आ रही है। ऐसे में उन्हें मंत्री पद से हटाने की आम आदमी पार्टी की मंशा तो नहीं नजर आ रही है। हालांकि, इतने विभागों को जेल में रहकर संभालना मुश्किलों भरा होगा। इसलिए फैसला केजरीवाल सरकार की पार्टी को लेना होगा कि डिप्टी सीएम सिसोदिया को पद से हटाकर किसी और को ये जिम्मेदारी दी जाए या नहीं।

बजट बनाने के लिए सीबीआई से मांगा था समय

सीबीआई ने कथित शराब घोटाला मामले में साल 2022 में सिसोदिया से पूछताछ की थी। इसके बाद 19 फरवरी को उन्हें पेश होने के लिए समन भेजा गया था। लेकिन सिसोदिया ने बजट बनाने के लिए सीबीआई से समय मांगा था। फिर 26 फरवरी को आप नेता सीबीआई मुख्यालय में कथित घोटाले को लेकर पूछताछ की गई। सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले सिसोदिया राजघाट पहुंचे। सिसोदिया लाव-लश्कर के साथ रोड शो करते हुए राजघाट गए।

आठ घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया गिरफ्तार

मनीष सिसोदिया से करीब आठ घंटे तक सीबीआई ने शराब घोटाला मामले में पूछताछ की। इसके बाद उन्हें तकरीबन 7 बजकर 15 मिनट पर गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि वो पूछताछ में जांच एजेंसी का सहयोग नहीं कर रहे थे। सिसोदिया को कथित शराब नीति घोटाला मामले में खाते में गड़बड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप में धारा 120बी के तहत गिरफ्तार किया गया।

साढ़े दस बजे हो सकता है मेडिकल

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का मेडिकल तकरीबन साढ़े दस बजे मेडिकल हो सकता है। इसके बाद संभवतः 1 बजे उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश भी किया जाएगा। 

सिसोदिया की गिरफ्तारी से आप में गुस्सा, देशव्यापी प्रदर्शन आज

डिप्टी सीएम सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी में काफी गुस्सा भरा हुआ है। इस वजह से आप आज देशभर में प्रदर्शन करेगी। करीब 12 बजे से आप का प्रदर्शन शुरू होगा और भाजपा के प्रदेश के बीजेपी ऑफिस का घेराव भी किया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान सिसोदिया के परिवार से मिलने पहुंचे। इसके अलावा आप के नेताओं ने चौतरफा भाजपा शासित केंद्र सरकार पर हमला भी किया।

सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष का BJP पर हमला

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष भी भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो रही है। संजय राउत, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई अन्य नेताओं ने भी ट्वीट कर भाजपा के खिलाफ जंग छेड़ दी है।

इसे भी पढ़ें: Excise Policy Probe: मनीष सिसोदिया की CBI के सामने पेशी आज, पहले भी हो चुकी है पूछताछ

Follow: Google News Icon
  • share