Published Nov 1, 2024 at 1:48 PM IST
Diwali पर शाहदरा डबल मर्डर का CCTV फुटेज आया, पता चली पूरी कहानी
घटना फर्श बाजार थाना इलाके की है. गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे फर्श बाजार थाना क्षेत्र में गोलीबारी की सूचना पीसीआर को मिली. बदमाशों ने घर में घुसकर एक के बाद एक तीन लोगों को गोली मारी. 40 साल के आकाश और 16 साल के ऋषभ शर्मा की मौत हुई है. 10 साल का कृष शर्मा घायल है. शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि गुरुवार शाम तकरीबन 8:30 बजे फर्श बाजार थाना क्षेत्र के बिहारी कॉलोनी में गोलीबारी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची घायल को अस्पताल में पहुंचा जा चुका था. जहां डॉक्टरों ने 40 वर्षीय आकाश और उनके 16 वर्षीय भतीजे ऋषभ को मृत घोषित कर दिया जबकि आकाश के बेटे कृष शर्मा को एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया.