Published Dec 9, 2024 at 5:01 PM IST
Delhi Schools Bomb Threat: स्कूलों में बम की खबर से हड़कंप, बच्चों को ऐसे लेकर भागे पैरेंट्स
Bomb Threat in School: सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। शहर के कई नामी-गिरामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी ईमेल के जरिए भेजा गया है। सुबह करीब 7 बजे दिल्ली दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी गई है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को घटना की जानकारी दी गई। देखते-देखते ही खबर आग की तरह फैल गई। स्कूल मैनेजमेंट ने पैरेंट्स को जब इसकी सूचना दी तो जो जहां थे उसी हालत में दौड़े-दौड़े स्कूल पहुंचे और जिगर के टुकड़े को कलेजे से लगा लिया।