Published Dec 11, 2024 at 3:44 PM IST
Delhi में अवैध घुसपैठियों पर एक्शन,कालिंदी कुंज में जांच के लिए पहुंची पुलिस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों पर एक्शन का आदेश दिया गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से जारी लेटर में सख्त कार्रवाई की बात कही गई है. राजभवन की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि दो महीने का विशेष अभियान चलाया जाए और अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों पर कार्रवाई की जाए. दिल्ली में बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस एक्शन में है. दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में पुलिस की ड्राइव चल रही है. लोगों के आधार कार्ड और दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि गलत पहचान पत्र बनाने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा. उपराज्यपाल विनय सक्सेना के पत्र के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में है.