Published Dec 23, 2024 at 3:45 PM IST
Delhi के 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी किसने दी? पुलिस ने कर दिया बड़ा खुलासा!
दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने जांच में पाया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम तीन स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल उनके खुद के छात्रों द्वारा ही भेजे गए थे। परीक्षा कैंसिल कराना चाहते थे छात्र जिन स्कूलों को बम की धमकी दी गई उनमें कुछ नामी स्कूल भी हैं। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक नामी स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों ने बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल इसलिए भेजा क्योंकि वे चाहते थे कि परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं।