sb.scorecardresearch
Published Oct 25, 2024 at 4:00 PM IST

Dana Cyclone: Odisha फिर झेल रहा तूफान की मार, घर उजड़े, रोजी-रोटी संकट सामने | Weather | Storm

चक्रवात 'दाना' को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल को अलर्ट किया गया है। चक्रवात ओडिशी तट पर लैंडफॉल कर रहा है। दोनों राज्यों की सरकारों ने तूफान होने वाले नुकसान को कम करने की बड़ी तैयारी की है। आईएमडी ने कहा कि चक्रवात के दस्तक देने की प्रक्रिया 24 अक्टूबर की रात से शुरू होगी और 25 अक्टूबर की सुबह तक जारी रहेगी। चक्रवात के दस्तक देने के दौरान अधिकतम गति लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। 

Follow: Google News Icon
  • share