sb.scorecardresearch
Published Dec 7, 2024 at 12:32 PM IST

CM Yogi Adityanath बोले- बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा, वह किसी से छिपा नहीं है | Guru Tegh Bahadur

गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आखिर ननकाना साहिब हमसे कब तक दूर रहेगा. ये अधिकार वापस हमें मिलना चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि उन लोगों से सावधान होने की जरूरत है जो हिंदू और सिखों के बीच में खाई पैदा करना चाहते हैं क्योंकि एक हैं तो नेक है. बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, वह किसी से छिपा नहीं है. पाकिस्तान में इससे पहले जो कुछ भी हुआ, वह भी किसी से छिपा नहीं है. सीएम योगी ने कहा, ‘महान सिख गुरुजनों का इतिहास आज भी स्वर्णाक्षरों में अंकित है, जो हम सभी को एक नई प्रेरणा प्रदान करता है, जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. कुछ चुनौतियां हमारे सामने आज भी खड़ी हैं. आखिर ननिकाना साहेब हम सबसे कब तक दूर रहेंगे. हमें यह अधिकार हमें क्यों वापस नहीं मिलना चाहिए. अगर यह सूझबूझ 1947 में दिखाई गई होती तो संभवतया कीर्तन यात्रा में आने वाला व्यवधान हमें दिखाई नहीं देता. इतिहास हमें परिमार्जन का मौका दे रहा है. मुझे लगता है कि उस परिमार्जन के लिए हम सबको एकजुट होना होगा.’

Follow: Google News Icon
  • share