पब्लिश्ड Nov 7, 2024 at 1:50 PM IST
Chhath पूजा की जोरदार तैयारी, देशभर में दिखी त्योहार की रौनक
देशभर में 5 नवंबर से नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू हो गया है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बिहारी महासभा छठ महापर्व तैयारियों में जुट गई है. देहरादून के बाजारों में पूजा में प्रयोग होने वाली सामग्रियों की खरीदारी की जा रही हैं. संतान की कुशल कामना के लिए महिलाएं यह कठिन निर्जला व्रत रखती हैं. देहरादून में कई जगहों पर छठ महापर्व का आयोजन किया जाएगा, इसमें मालदेवता, टपकेश्वर, प्रेमनगर, चंद्रबनी जैसे कई स्थान शामिल हैं. प्रशासन ने छठ के लिए घाटों की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है. बिहार के बेगूसराय के रहने वाली कुंती ने बताया कि वह अपनी बेटी के ससुराल घूमने के लिए आई हैं और यहां देहरादून में ही छठ पर्व मनाएंगी.