Bulldozer Action In UP: सीतापुर में बुलडोजर एक्शन, विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ा ?
सीतापुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर एक बार फिर गरजा है। नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दुकानों और घरों के सामने किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी चलाकर जमींदोज करते हुए सड़कों को कब्जा मुक्त कराया है। प्रशासन की इस कार्यवाही के दौरान कई अवैध अतिक्रमणकारी पुलिस और प्रशासनिक टीम से नोंकझोंक करते हुए नजर आए। हालांकि पुलिस ने मौजूद भीड़ के पास लाठी फटकार कर लोगों को मौके से भगाते हुए अतिक्रमण को जमीनदोज कर दिया है। मामला शहर के पुराना सीतापुर इलाके का है। यहां के मोहल्ला कोट चौराहे से लेकर काजियारा होते हुए रेलवे स्टेशन तक सड़क के दोनों तरफ अवैध अतिक्रमणकारियों ने मकान और दुकान के सामने पक्का निर्माण कर कब्जा कर लिया था। पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका की टीम ने अवैध कब्जे को चिह्नित करते हुए लाल निशान लगाकर तय समय में अतिक्रमण को हटाने का ऐलान किया था।