sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 3, 2025 at 12:57 PM IST

40 साल बाद हटाया गया Bhopal Gas Tragedy का जहरीला कचड़ा, Indore के Pithampur में होगा नष्ट | MP News

Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी के सालों बाद, अब उस घातक हादसे से जुड़ा जहरीला कचड़ा हटा लिया गया है. भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल के बाद अब जाकर वहां पड़ा कई टन जहरीला कचड़ा यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से शिफ्ट किया गया है. जिसे ट्रकों में भरकर इंदौर के पास पीथमपुर इलाके में नष्ट करने के लिए इकठ्ठा किया गया है. 2 और 3 दिसंबर 1984 की रात भोपाल में फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक हो गई थी जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी. उसी का जहरीला कचड़ा अब जाकर ठिकाने लगाया जा रहा है.

Follow: Google News Icon
  • share