sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Sep 18, 2024 at 6:14 PM IST

3 साल की नन्ही बच्ची के साथ दरिंदगी, आरोपी कासिम रेहान को 'डैडी अंकल' कहकर संबोधित करती थी बच्ची

3 साल की बच्ची से रेप के मामले में Bhopal के Police Commissioner हरीनारायण चारी ने कहा कि 'आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, 3 साल की बच्ची ने परिजनों को बताया कि उसके साथ ऐसा हुआ है, घटना करीब 1 सप्ताह पुरानी है. आरोपी उसी स्कूल में शिक्षक है. IT विभाग में था और Computer पढ़ाता था. मामले में पुलिस जांच कर रही है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Follow: Google News Icon
  • share