sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Sep 10, 2024 at 12:17 PM IST

Bahraich Bhediya Attack: बहराइच में पकड़ा गया 5वां आदमखोर भेड़िया, वन विभाग के पिंजरे में हुआ कैद

Bahraich Bhediya Attack: यूपी के बहराइच में फरार चल रहे 2 आदमखोर भेड़ियों में से वन विभाग ने एक को पकड़ लिया है। वन विभाग को ये कामयाबी सिसैया चुरमन के पास मिली। आपको बता दें कि 6 भेड़ियों के झुंड में से 4 को वन विभाग ने पहले ही पकड़ लिया था। 5वें को आज सुबह पकड़ा गया है। वहीं झुंड का सरदार लंगड़ा भेड़िया अभी भी पकड़ से बाहर है। भेड़ियों ने अबतक 11 लोगों को अपना निवाला बनाया है। मरने वालों में 9 बच्‍चे हैं। वहीं 50 से ज्‍यादा लोग भेड़िए के हमले में घायल हुए हैं। बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) अजीत प्रताप सिंह ने कहा, 'करीब एक या डेढ़ घंटे में इस भेड़िया को पकड़ा गया। इसे बिना ड्रोन की मदद से पकड़ा गया है क्योंकि ड्रोन देखकर भेड़िया भाग जाते थे। अभी एक भेड़िया बचा है, उसे भी पकड़ने का प्रयास जारी है। 

Follow: Google News Icon
  • share