Atul Subhash Suicide Case: घर छोड़कर भागे ससुराल वाले, कहां गायब हो गई Nikita Singhania | UP News
अतुल सुभाष आत्महत्या केस में अतुल सुभाष की पत्नी निकिता, सास निशा और निकिता का भाई अनुराग सिंघानिया के खिलाफ बेंगलुरु में मामला दर्ज हो चुका है. बेंगलुरु पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए जौनपुर निकल चुकी है ऐसी भी खबर है. लेकिन इस बात की खबर लगते ही आरोपी निकिता सिंघानिया की मां निशा सिंघानिया बुधवार की देर रात तकरीबन 11 बजे मौका पा कर घर से निकल कर कहीं भाग रही थीं। उनके साथ उनका बेटा अनुराग सिंघानिया भी बच बचा के निकलने की कोशिश करते देखा गया, लेकिन घरे के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों ने उसे देख लिया. इस दौरान सवाल पूछे जाने पर भी निशा सिंघानिया हाथ जोड़कर कैमरा बंद करने को कहने लगी, लेकिन रिपोर्टरों ने सवाल पूछना जारी रखा. इसके बाद एक बाइक सवार आया और निशा सिंघानिया को बिठाकर ले गया जबकि अनुराग सिंघानिया पैदल ही भाग निकला. अब उनके जौनपुर वाले घर के बाहर ताला लटका है.